गाजीपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के पत्रांक 1679, दिनांक 20.08.2025 के अनुपालन में विकास भवन स्थित सभा कक्ष में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों और परिसंघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक दीनदयाल जी ने की।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने परिषद से संबद्ध संगठनों की लंबित मांगों को बैठक में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्टाफ नर्सों के नियम विरुद्ध स्थानांतरण, आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को 4-5 महीनों से मानदेय न मिलना, और नियमित अकाउंटेंट कर्मचारियों का कार्य विभाजन न किए जाने जैसे मुद्दे जोरशोर से रखे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि तीन वर्षों के भीतर कार्य विभाजन किया जाना अनिवार्य है।इसके अतिरिक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों का संदेहास्पद स्थानांतरण, कुछ स्थानांतरण आदेशों का संशोधन, वरिष्ठ सहायक शमशेर बहादुर सिंह को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने जैसे मामलों पर भी चर्चा की गई। बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों की पदोन्नति व एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) की मांगें भी सामने आईं।प्रभारी जिला विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित संगठन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जनपद स्तर पर लंबित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा। साथ ही, जिन कार्यालयाध्यक्षों ने बैठक में भाग नहीं लिया, उनकी अनुपस्थिति की सूचना उच्च अधिकारियों को भेजे जाने की बात भी कही गई।बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि संजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार शाही, ओंकार नाथ पांडेय, आलोक केदार सोनकर, श्रवण कुमार, प्रेम सिंह, बाबुआ उपाध्याय, मांधाता सिंह, अभय सिंह, रोशन लाल, अमित कुमार, राकेश पांडेय, इम्तियाज अहमद सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।अंत में, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।














