Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRमोहन भागवत समेत RSS के वरिष्ठ प्रचारकों की दिल्ली में तीन दिवसीय...

मोहन भागवत समेत RSS के वरिष्ठ प्रचारकों की दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सालाना अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस बार राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, तीन दिवसीय बैठक 4 जुलाई (विक्रम संवत् 2082, आषाढ़ शुक्ल पक्ष) से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

देशभर से जुटेंगे प्रचारक और संगठन मंत्री

आंबेकर ने बताया कि बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक और अन्य संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग लेंगे। संघ के विस्तृत संगठन में 11 क्षेत्र और 46 प्रांत शामिल हैं, जिनके प्रमुख इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

शताब्दी वर्ष की रूपरेखा बनेगी, होगी समीक्षा

यह बैठक इस साल मार्च में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के निर्णयों के आधार पर बुलाई जा रही है। इस दौरान अप्रैल, मई और जून में हुए संघ के विभिन्न प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा होगी, साथ ही भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार-मंथन किया जाएगा।

बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के आयोजनों की योजना, सरसंघचालक मोहन भागवत के प्रवास कार्यक्रम, सामाजिक आयोजनों तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि संघ के शताब्दी वर्ष के आयोजन अगले साल 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर विजयादशमी 2026 तक चलेंगे।

उपस्थित रहेंगे शीर्ष नेतृत्व

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी के अन्य सभी प्रमुख सदस्य भाग लेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए मोहन भागवत 28 जून को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे।

अगामी रणनीति पर होगी चर्चा

यह बैठक संगठन की आगामी रणनीति तय करने में सहायक होगी और देशभर में फैले स्वयंसेवकों को दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।


- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button