Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeसड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में...

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में शोक की लहर

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी पप्पू राम (35 वर्ष) की शनिवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बीती रात बाराचवर से पत्नी के लिए दवा लेकर लौटते समय सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।बताया गया कि पप्पू राम रात को बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में उसने जोर से ब्रेक लगाया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।सूचना पर पहुंची बरेसर थाना पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पप्पू राम की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। ग्रामीणों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button