Wednesday, October 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर सड़कों के निर्माण पर MLC चंचल की CM योगी से मुलाकात

गाजीपुर सड़कों के निर्माण पर MLC चंचल की CM योगी से मुलाकात

गाजीपुर। जिले की जर्जर सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपकर जिले के प्रमुख मार्गों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया।एमएलसी ने बताया कि गाजीपुर शहर से चोचकपुर मार्ग, महराजगंज से सैनिक चौराहा होते हुए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज तक का मार्ग तथा अंधऊ फोरलेन बाईपास लंबे समय से खराब हालत में हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और विकास कार्यों की गति भी प्रभावित हो रही है।एमएलसी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इन मार्गों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सड़कों के निर्माण से जनता को राहत मिलेगी, यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन से जिले में उम्मीदों की किरण जगी है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button