Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeछह दिनों से लापता मनकुवर देवी का नहीं मिला सुराग, गंगा में...

छह दिनों से लापता मनकुवर देवी का नहीं मिला सुराग, गंगा में कूदने की आशंका क्षीण

चंदौली – जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव नेवादा गांव की 55 वर्षीय मनकुवर देवी 19 नवंबर की रात से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनके लापता होने की जानकारी तब मिली जब सैदपुर-चंदौली गंगा पुल पर उनकी शॉल और चप्पल पड़ी मिलीं। शुरुआती तौर पर आशंका जताई गई कि उन्होंने गंगा में छलांग लगाई होगी, लेकिन छह दिनों से लगातार चली तलाश के बावजूद नदी से कोई शव बरामद न होने पर यह संभावना अब कमजोर हो रही है।जानकारों का कहना है कि यदि मनकुवर देवी ने नदी में कूदकर आत्महत्या की होती, तो अब तक शव सतह पर आ चुका होता। इसी कारण अब पुलिस और परिजन यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं वे नाराज होकर घर से निकलकर किसी अन्य स्थान पर तो नहीं चली गईं।पुलिस दोनों जिलों—चंदौली और गाजीपुर—को जोड़ने वाले पुल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, महिला के पति राधेश्याम यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की तस्वीर प्रसारित कर दी गई है, और सही सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।घटना के बाद परिवार के दोनों बेटे और बेटियां गहरे दुख और चिंता में हैं। बलुआ थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और महिला की तलाश के लिए हर संभव प्रयास जारी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button