Thursday, October 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedमिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा हत्या कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा हत्या कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

गाज़ीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में बीते 9 अगस्त को हुए हत्या कांड में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को अच्छे यादव उर्फ छोटन यादव निवासी नरवर अपने मित्र दीपक यादव के साथ मोटरसाइकिल से मऊ जा रहा था। इसी दौरान मिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा के पास घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 1 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना के बाद से ही आरोपी बृजभान यादव निवासी नरवर थाना मरदह फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह गुलालसराय मोड़ पर मौजूद है। इस पर भड़सर चौकी प्रभारी सुनील शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी बृजभान यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस घटना में संलिप्त तीन अन्य आरोपी भी जेल भेजे जा चुके हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button