Friday, November 28, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalप्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल का गाजीपुर दौरा सम्पन्न

प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल का गाजीपुर दौरा सम्पन्न

गाजीपुर – जनपद के प्रभारी मंत्री तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दौरे की शुरुआत सैदपुर से हुई, जहाँ मंत्री ने प्रतिमा वीरेन्द्र ऊर्जा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक व ऊर्जा क्षेत्रों का विस्तार विकास की गति को नई मजबूती देगा।उद्घाटन के बाद मंत्री जनपद मुख्यालय पहुँचे, जहाँ लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश के अतिथि गृह सभागार में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया और पार्टी संगठन संग समन्वय बैठक की। इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद के सर्वांगीण विकास, कानून-व्यवस्था और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत पड़ताल की गई।मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं को उच्च गुणवत्ता, मानक अनुरूप और तय समय-सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों की पहचान और लाभ वितरण में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा, “पात्रता सबसे ऊपर है, सरकारी लाभ बिना भेदभाव जरूरतमंदों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित हो।”मीडिया से बातचीत में मंत्री ने स्टाम्प विभाग, उत्तर प्रदेश में हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब मकान या दुकान के किराये का एग्रीमेंट केवल 500 रुपये के स्टाम्प पर बनाया जा सकेगा, जबकि पहले 5% तक स्टाम्प ड्यूटी, विकास शुल्क और निबंधन शुल्क देना पड़ता था। उन्होंने इसे आम नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत करार दिया।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 (SIR) पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह चुनाव आयोग, भारत की प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य फर्जी मतदाताओं के नाम हटाना और वैध मतदाताओं का नाम जोड़ना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास समाज में विभाजन फैलाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है और नागरिकों से अपने नाम वोटर सूची में अवश्य जुड़वाने की अपील की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह ‘चंचल’, बिरनो प्रमुख राजन सिंह,सपना सिंह, ओम प्रकाश राय, राकेश सिंह अंशु,अविनाश कुमार, डॉ. ईरज राजा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button