Milkipur By-Election: CM Yogi’s Fierce Attack on SP, Says: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे हमले किए। उन्होंने सपा को ‘सनातन विरोधी’ करार देते हुए कहा कि “इन्हें गाजी और पाजी ही प्यारे हैं।” सीएम योगी ने उपचुनाव को ‘राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद’ की लड़ाई बताते हुए आरोप लगाया कि सपा का पेशा अपराध, गुंडागर्दी और बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाना है।
‘सपा का नारा था- खाली प्लॉट हमारा’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “समाजवादियों का नारा ही था, खाली प्लॉट हमारा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा भारत विरोधी ताकतों और माफियाओं को गले लगाती है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी महापुरुषों और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की विरोधी रही है।
‘महाकुंभ का विरोध कर रही सपा’
सीएम योगी ने अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर भी निशाना साधा और कहा कि सपा प्रमुख ने पिछले दो महीनों में महाकुंभ के खिलाफ ही बयानबाजी की है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आकर भारत की संस्कृति और सनातन परंपरा को देखकर अभिभूत हो रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी को इससे पीड़ा हो रही है।”
‘सपा को गाजी और पाजी ही प्यारे हैं’
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के विरोध का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा भारत के गौरव को नीचा दिखाने की कोशिश की है। सीएम योगी बोले, “ये वही समाजवादी पार्टी है, जिसने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध किया और कहा कि वहां गाजी (सैयद सालार मसूद गाजी) का स्मारक होना चाहिए।”
‘बाबा साहेब का भी अपमान किया’
योगी आदित्यनाथ ने सपा पर भीमराव आंबेडकर के अपमान का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से आंबेडकर का नाम हटा दिया था, जिसे भाजपा सरकार ने फिर से बहाल किया।
‘अयोध्या में दलित बेटी की हत्या के पीछे सपा का हाथ’
अयोध्या में हाल ही में हुई एक दलित बेटी की हत्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस घटना में दोषी सपा से ही जुड़े होंगे। उन्होंने कहा, “हर अपराध के पीछे समाजवादी पार्टी होती है।”
5 फरवरी को मतदान, 8 को नतीजे
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। यह सीट अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के लोकसभा में चुने जाने के कारण खाली हुई थी।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।