
गाजीपुर – पुलिस कितना सक्रिय है और कितना अपराध पर कार्यवाही के लिए तत्पर इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील त्रिमुहानी पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती पर मिठाई दुकानदार द्वारा खौलता हुआ तेल फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार की सुबह की है, लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा उसी दिन पुलिस को तहरीर देने के बावजूद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।सहाबलपुर गांव निवासी संजय बिंद ने बताया कि उसकी 28 वर्षीय बहन मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर कासिमाबाद चौक से लेकर तहसील त्रिमुहानी तक घूमती रहती है। सोमवार की सुबह मिठाई और चाय की दुकान चलाने वाले टिंकू गुप्ता ने उसकी बहन पर गरम तेल फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा, पीठ और गला बुरी तरह जल गया। गंभीर रूप से झुलसी युवती के शरीर पर फोड़े निकल आए हैं और परिवार सदमे में है।संजय बिंद ने उसी शाम पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन 5 दिन तक पुलिस कार्रवाई टालती रही। आखिरकार शुक्रवार को टिंकू गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस देरी को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज हैं।