Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत में बदहाल व्यवस्था को लेकर सौंपा गया...

गाजीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत में बदहाल व्यवस्था को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

गाजीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जल निकासी, नाला निर्माण, सफाई व्यवस्था और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर के सभासदों और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नगर पंचायत के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं, जिससे साफ-सफाई और जलनिकासी की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वार्ड नं. 6 सहित कई वार्डों में जलजमाव और गंदगी की समस्या लगातार बनी हुई है। राम जानकी मंदिर परिसर और पास का पोखरा नाले के गंदे पानी से भरा हुआ है। सभासदों ने बताया कि करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।छात्र नेता अमरजीत यादव और सभासद राहुल गुप्ता ने कहा कि श्रावण मास चल रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर मंदिरों में प्रवेश करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनी हुई है।सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर साफ-सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो नगरवासियों के साथ मिलकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर रतनलाल चौरसिया, मुकेश गुप्ता, राजू चौरसिया, विक्की गुप्ता, मोनू केशरी और दुर्गेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि वे हाल ही में पदभार संभाले हैं और नगर पंचायत का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। जल्द ही जलजमाव की समस्या का समाधान भी किया जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button