गाजीपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश (दिनांक 27 अक्टूबर 2025) के क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय गाजीपुर में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर उपजिलाधिकारी गाजीपुर/निरीक्षण अधिकारी (जंगीपुर) ने की।बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें आदित्य कुशवाहा (बसपा जिला सचिव), रविकांत राय (कांग्रेस), राकेश कुमार यादव (समाजवादी पार्टी), जावेद अहमद (आप पार्टी), सुभाष राम ‘सिपाही’ (सपा), राजन प्रजापति, प्रवीण सिंह, अशोक राजभर एवं गोपाल (भाजपा) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अपर उपजिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों की प्रतियां प्रदान कीं। साथ ही, प्रत्येक दल से दो दिनों के भीतर अपने बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।बैठक में निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता पर बल दिया गया तथा सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की गई। अधिकारियों ने विशेष पुनरीक्षण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी विस्तार से दी। अंत में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किए गए और सर्वसम्मति से बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।














