गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेहपुर गांव में शनिवार रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर के ताले तोड़कर करीब 18 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
फत्तेहपुर गांव निवासी अफसाना खातून ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सास के साथ रहती हैं, जबकि उनके पति बाहर रहते हैं। शनिवार की शाम वह बिहार के बक्सर जनपद स्थित मायके चली गई थीं। घर में सास अकेली थीं, जो रात में सुरक्षा कारणों से पट्टीदार के घर जाकर सो गईं। रविवार सुबह जब सास घर लौटीं तो देखा कि मकान के पांच कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़िता के अनुसार चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर 17 भर सोने और पांच भर चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसके साथ ही 50 हजार रुपये नकद भी गायब थे। चोरी की जानकारी फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले 29 जून 2025 को नगवा (नवापुरा) गांव में एक ही रात तीन घरों से 70 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई थी, लेकिन अब तक उसका खुलासा नहीं हो सका है। लोगों का आरोप है कि चोर नए मकानों और उन परिवारों को निशाना बना रहे हैं, जहां केवल महिलाएं या बुजुर्ग रहते हैं।
थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि सूचना मिलते ही कठवामोड़ चौकी प्रभारी अविनाश मणि तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही चोरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी की जाएगी।














