गाजीपुर – जिला मुख्यालय पर जन अधिकार पार्टी के बैनर तले एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अजीत प्रताप कुशवाहा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी का नारा है – “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। गरीब हो या हो धनवान, सबको शिक्षा एक समान।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में 5000 और देशभर में 27000 विद्यालयों को बंद कर रही है, जिससे गरीब, किसान और मजदूरों के बच्चों की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया है।एडवोकेट कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज विरोधी, जन विरोधी, रोजगार विरोधी, और शिक्षा विरोधी है। उनका कहना था कि जब गरीब बच्चों को 4 किलोमीटर दूर स्कूल भेजा जाएगा तो वे पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे और यह शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने की साजिश है।धरने में प्रमुख रूप से फौजी अशोक कुशवाहा, सूर्यकांत कुशवाहा, विजय बहादुर कुशवाहा, डॉ. सुनील नायक, रजीउद्दीन खान, रामबचन मास्टर, विजय नारायण राजभर, अशोक मौर्य, नीरज कुशवाहा, डॉ. बृजेश मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र कुशवाहा ‘जोगी बाबा’ ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष रंगजी कुशवाहा ने किया। प्रदर्शन में शिक्षा बचाओ और समान अधिकारों की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।