
गाजीपुर।
सुहवल थाना क्षेत्र के ईजरी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में मकान की ढलाई के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी का नाबालिग पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईजरी गांव में मकान के पीलर की ढलाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान कालूपुर निवासी 35 वर्षीय राजमिस्त्री इंदल राम सरिया सीधा कर रहा था, तभी वह अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही इंदल राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर मालिक का 15 वर्षीय बेटा जितेंद्र उर्फ जुगनू यादव झुलस गया।
घटना के बाद परिवार और गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं झुलसे किशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घायल किशोर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
घटना से गांव में मातम छा गया है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।