गाज़ीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नायकडीह बाजार में बीती रात नकाबपोश चोरों ने एक किराना व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग ढाई लाख रुपये की नकदी व सामान चोरी कर लिया। अतरौला गांव निवासी उमेश यादव नायकडीह बाजार में थोक किराना की दुकान चलाते हैं। रोज़ की तरह वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब उन्होंने शटर खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो चोरी की जानकारी हुई।चोरों ने दुकान की सीढ़ी पर लगे करकट को हटाकर भीतर प्रवेश किया और काउंटर में लगे लॉकर को दुकान में रखे लाइटर से जलाकर तोड़ दिया। लॉकर से करीब एक लाख रुपये नकद तथा लगभग डेढ़ लाख रुपये का मसाला, सिगरेट व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में व्यापारियों की भीड़ जुट गई। बहलोलपुर चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।














