Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeरोडवेज चालक पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, गंभीर रूप से घायल

रोडवेज चालक पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात ब्लॉक मुख्यालय के पास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने रोडवेज बस चालक पर हमला कर दिया। साधापुर गांव निवासी अरविंद सिंह, जो कासिमाबाद से गोरखपुर रूट पर बस चलाते हैं, रात में ब्लॉक के पास बस खड़ी कर सो रहे थे। इसी दौरान करीब 1 बजे छह बदमाश मौके पर पहुंचे और कंबल के ऊपर से ही रॉड व तमंचे के बल पर बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी।हमले में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल चालक को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित के बड़े भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button