Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeमारपीट के मामले में चार गिरफ्तार

मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार

गाजीपुर – कासिमाबाद थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को क्रिकेट खेलने पर खेत में लगे फसल को नुकसान के बिच दो समुदायों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमे एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए इस मामले में एक पक्ष के सतीश कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा निवासी ग्राम गंगौली थाना कासिमाबाद गाजीपुर की लिखित के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई। इस मामले में. इरफान अंसारी पुत्र कयूम अंसारी 02. राजू कुरैशी पुत्र मोबीन कुरैशी 03. नईम पुत्र बसरुदीन 04. आसिफ कुरैशी पुत्र मतलूब कुरैशी निवासीगण ग्राम गंगौली थाना कासिमाबाद गाजीपुर आदि 15 नफर नामजद तथा कुछ अज्ञात के विरुद्ध बाबत वादी मुकदमा सतीश कुशवाहा द्वारा अपने खेत की फसल को नुकसान करने से मना करने पर हुई बहसबासी के बदले अभियुक्तगण द्वारा एक राय एक गोल होकर लाठी डण्डे व धारदार हथियार से लैस होकर वादी मुकदमा के साथ वादी मुकदमा के खेत में गाली गलौज करते हुए मारने पीटने तथा बीच बचाव करने आये वादी मुकदमा के पक्ष वालों के साथ मार पीट कर घायल करने तथा सुनील कुशवाहा को मारपीट कर बेहोस करने व जान से मारने की धमकी के सम्बंध में पंजीकृत कराया गया था।. इस संबंध में कासिमाबाद थाना रामसजन नागर ने कहा कि नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button