
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज दिनांक 29 नवंबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कासिमाबाद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 2 नवंबर को पृथ्वीपुर ग्राम सभा में चार घरों में चोरी, 7 नवंबर को बोगना ग्राम सभा में, 10 नवंबर को बरही चट्टी पर, और उसी दिन महिलाओं से झुमका व बाली छीनने की घटनाएं हुईं। इसके अलावा 21 नवंबर को पंसेरवा चट्टी पर भी चोरी की वारदात हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मरदह थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस न तो चोरी का माल बरामद कर पा रही है और न ही चोरों तक पहुंचने में सफल हो रही है। इस वजह से जनता का पुलिस पर से विश्वास खत्म हो गया है। कई ऐसे परिवार भी हैं जिनके घरों में शादियों की तैयारी थी, लेकिन चोरों ने उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर दिया।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि मरदह थाना भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, जहां जनता त्रस्त है, चोर मस्त हैं, और पुलिस पस्त नजर आ रही है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर चोरियों का खुलासा नहीं हुआ और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो संगठन पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर थाना घेराव करेगा।
इस मौके पर मंडल महासचिव भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज सिंह, शिवम सिंह, रवि प्रताप सिंह, अमन सिंह और अभय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।