
गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव निवासी देवेन्द्र राय उर्फ मुन्ना (50 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे लठठूडीह गांव में बिजली लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे।
लाइन ठीक करते समय अचानक चालू हुई बिजली
रविवार दोपहर करीब 1 बजे लठठूडीह गांव में तीन दिन से बिजली सप्लाई बंद थी। इसे ठीक करने के लिए देवेन्द्र राय पोल पर चढ़कर सेटडाउन लेकर काम कर रहे थे। इसी दौरान करीमुद्दीनपुर पावर हाउस द्वारा अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे वे करंट की चपेट में आ गए और तार पर लटक गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर मृतक ने सुरक्षा उपकरण पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। लेकिन बिना किसी सुरक्षा साधन के पोल पर चढ़कर काम करना उन्हें भारी पड़ गया।
घटनास्थल पर भीड़ जुटी, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।
इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के तीनों बेटे – रोशन, अंकुर और अतुल मौके पर पहुंचे, वहीं पत्नी अनिता राय दहाड़े मारकर रोने लगीं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, की मुआवजे की मांग
हादसे से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने दुबीयां मोड़ तिराहे पर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके से फरार
घटना के बाद विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी अपने मोबाइल बंद कर मौके से फरार हो गए। पावर हाउस से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
मृतक के बड़े बेटे रोशन राय ने पावर हाउस कर्मचारी अवधेश पाल के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के समझाने पर शांत हुआ मामला
प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।