Friday, October 24, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeकासिमाबाद पुलिस ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को किया...

कासिमाबाद पुलिस ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कासिमाबाद पुलिस ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राम सुरवत में स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर अश्लील गाने बजा रहा था और उन पर अभद्र टिप्पणियाँ कर रहा था।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को मौके से ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना कासिमाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 388/25 धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा महिलाओं या बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार, टिप्पणी या छेड़छाड़ की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button