
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी पंकज राजभर पुत्र महेन्द्र को पुलिस ने सियारामपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शादी से इनकार कर पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना बिरनो में मुकदमा दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा व टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
