
Mamata Banerjee Roars in West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में जोरदार बयान देते हुए खुद को मुस्लिम लीग से जोड़ने के आरोपों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वह धर्मनिरपेक्षता, सह-अस्तित्व और सभी समुदायों के विकास में विश्वास करती हैं। सीएम ममता ने कहा, “मेरी 5 उंगलियां पांच धर्म हैं।”
महाकुंभ पर बड़ा आरोप: “बीजेपी सरकार ने मौतों के आंकड़े छिपाए”
सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” करार देते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए महाकुंभ में भगदड़ के कारण हुई मौतों की असली संख्या को छिपाया गया। ममता के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और 60 घायल हुए, लेकिन सरकार ने आंकड़ों में हेरफेर किया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ में भी 18 लोगों की मौत हुई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने महाकुंभ में मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया। इसके अलावा, उन्होंने सदन में बीजेपी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं, वे सदन का बहिष्कार कर देते हैं।”
“मुस्लिम लीग से मेरा कोई संबंध नहीं, बीजेपी खुद उनसे समर्थन लेती है”
सीएम ममता बनर्जी ने मुस्लिम लीग से जुड़े आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मुझ पर मुस्लिम लीग का सदस्य होने का आरोप लगाया गया, लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ही उन्हें समर्थन देती है। अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है, तो मैं तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी ने मुझ पर जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश के आतंकियों से संबंध होने का झूठा आरोप लगाया। अगर आपके पास कोई प्रमाण है, तो दिखाइए, वरना मैं प्रधानमंत्री को इस झूठ और अहंकार के बारे में लिखूंगी।”
“सीमा अब शांतिपूर्ण है, बंगाल में अशांति नहीं”
ममता बनर्जी ने अपने ब्राह्मण होने की बात दोहराते हुए कहा, “मैं एक ब्राह्मण परिवार से हूं। मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे।” उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में अशांति के बावजूद पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने का श्रेय उनकी सरकार को जाता है।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि सीमा अब शांतिपूर्ण है। मैं पूरे देश की शांति की कामना करती हूं और चाहती हूं कि बांग्लादेश में भी अमन कायम हो।”