गाज़ीपुर। जिले के कासिमाबाद सर्किल सहित कई थानों में पुलिस विभाग ने व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार कुल 14 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को एक थाने से दूसरे थाने या विशेष सेल में स्थानांतरित किया गया है। यह फेरबदल मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और फील्ड पुलिसिंग की कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।स्थानांतरण सूची के तहत निरीक्षक रामसजन नगर को मुहम्मदाबाद से जमानियां और प्रमोद कुमार सिंह को जमानियां से मुहम्मदाबाद भेजा गया है। इसके अलावा पवन उपाध्याय को नोनहरा से शादियाबाद, श्यामजी यादव को शादियाबाद से भुड़कुड़ा और धीरेन्द्र प्रताप सिंह को भुड़कुड़ा से न्यायिक सम्मन सेल में स्थानांतरित किया गया है। कई उपनिरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिनमें संतोष पाठक को नोनहरा का थानाध्यक्ष, अजय यादव को बिरनो के थानाध्यक्ष और बालेन्द्र कुमार को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।इसी क्रम में जिला पुलिस प्रशासन ने क्षेत्राधिकारी स्तर पर भी परिवर्तन किया है। अनुभव राजर्षि को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद नियुक्त किया गया है, जो कासिमाबाद, नोनहरा, मरदह और बिरनो थानों की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की निगरानी करेंगे। दूसरी ओर शुभम वर्मा को पुलिस लाइन, आरटीसी, साइबर सेल, एएचटीयू, चुनाव सेल, कंट्रोल रूम, यूपी-112 और मीडिया सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह फेरबदल जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा और अपराध नियंत्रण की गति को तेज करेगा।














