महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। राज्य की सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन जहां दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, वहीं विपक्ष और तीसरी ताकतें भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नंदुरबार में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित AIMIM अब महाराष्ट्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। जलील ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जबकि AIMIM ने अपनी स्थिति बरकरार रखी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—
“कांग्रेस को पिछले चुनाव में 19 सीटें मिली थीं, इस बार वह सिर्फ 6 पर सिमट गई। वहीं AIMIM ने 5 सीटें जीतकर अपना दम दिखाया।”
‘बिहार में AIMIM को कौन वोट देगा’ — जलील का पलटवार
इम्तियाज जलील ने राहुल गांधी और कांग्रेस के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दौरान AIMIM ने राजद और कांग्रेस से सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा—“कांग्रेस ने कहा था AIMIM हैदराबाद की पार्टी है, बिहार में इसे कौन वोट देगा? लेकिन जनता का फैसला सबके सामने है।”
‘तुम्हारी अम्मा इटली से आई, हमने तो कुछ नहीं कहा’
राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए जलील ने कहा—
“तुम्हारी अम्मा तो इटली से आई हैं, हमने तब कुछ बोला क्या? हम तो फिर भी हैदराबाद के हैं।”
उन्होंने आगे कहा—
“ये लोग प्यार की भाषा नहीं समझते। हम हाथ-पांव तो नहीं चला सकते, लेकिन जुबान चलेगी और कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब देंगे।”
2 दिसंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में मतदान होगा। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं राज्य में नगर निगम चुनाव अगले साल जनवरी की शुरुआत में होने की संभावना है।














