गाजीपुर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रशासनिक व शासकीय आवश्यकताओं के तहत जनपद के उपजिलाधिकारियों का फेरबदल किया गया है। इसी क्रम में कासिमाबाद के एसडीएम संजय यादव का स्थानांतरण कर दिया गया है और उनकी जगह सेवराई तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार को कासिमाबाद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।मंगलवार देर शाम नवागत एसडीएम लोकेश कुमार ने कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पदभार ग्रहण के दौरान नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।