गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के मलिकपुरा स्थित देशी शराब की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित ने बिरनो थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार शुक्रवार की शाम सतीश राम और कृष्णा राम सहित तीन अन्य लोग दुकान पर पहुंचे और शराब के लिए कम पैसे देने की बात करने लगे। सेल्समैन द्वारा मना करने पर सभी आरोपी उग्र हो गए और दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। इसके बाद उन्होंने सेल्समैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
घटना के दौरान दुकान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी














