Friday, October 24, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में दिनदहाड़े हत्या: शराब सेल्समैन की गला रेतकर निर्मम हत्या, खून...

गाजीपुर में दिनदहाड़े हत्या: शराब सेल्समैन की गला रेतकर निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित डिलिया गांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान राजकुमार जायसवाल (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामधनी जायसवाल, निवासी जनपद चंदौली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार तलवल मोड़ पर स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत था।स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे सड़क किनारे खून से सना शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड पहुंचकर घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। शव के गले पर तेजधार हथियार से गहरे कटे निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर करीब 12 बजे मिली थी। टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button