Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedब्रेकिंग - गाजीपुर में बिजली गिरने से मछुआरे की मौत, चार घायल

ब्रेकिंग – गाजीपुर में बिजली गिरने से मछुआरे की मौत, चार घायल

गाजीपुर – सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नवापुर स्थित साईं मंदिर के सामने गंगा नदी के उस पार मछली पकड़ रहे मछुआरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में त्रिलोकीनाथ बिंद निवासी ग्राम गठिया, थाना नोहर की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।घायल सुनील निषाद, कपिल निषाद, घुरहू निषाद और राजेश चौधरी को गोरा बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 10 मछुआरे रोज की तरह गंगा में मछली पकड़ने पहुंचे थे। अचानक मौसम बिगड़ा और तेज हवा व बारिश के बीच बिजली गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button