तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं और केरल के नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में बीजेपी की बढ़ती ताकत एक बड़ा संकेत है, लेकिन पार्टी का अंतिम लक्ष्य राज्य में अपनी सरकार बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी सिर्फ़ चुनाव जीतने नहीं, बल्कि केरल को विकसित बनाने और देश-विरोधी ताकतों से सुरक्षित रखने के मिशन पर आगे बढ़ रही है।
अमित शाह ने कहा कि केरल में बीजेपी का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी ने अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2026 में केरल में बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभावना है।
वोट शेयर में लगातार बढ़ोतरी का दावा
गृह मंत्री ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 2014 में बीजेपी को केरल में 11 प्रतिशत वोट मिले थे, 2019 में यह बढ़कर 16 प्रतिशत हुए और 2024 में पार्टी ने 20 प्रतिशत वोट हासिल किए।
उन्होंने कहा,
“अब 20 प्रतिशत से 30 और फिर 40 प्रतिशत तक का सफर ज्यादा दूर नहीं है। हमने यह पूरे देश में कर दिखाया है और अब केरल की बारी है।”
LDF और UDF पर विकास रोकने का आरोप
अमित शाह ने LDF और UDF पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों दलों की ‘मैच-फिक्सिंग’ ने केरल के विकास को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो स्थायी विकास हो पा रहा है और न ही सुरक्षा और विश्वास की रक्षा हो रही है।
उन्होंने कहा कि केरल के लोग भी समझ चुके हैं कि LDF और UDF तीन अहम काम—विकास, सुरक्षा और विश्वास की रक्षा—नहीं कर सकते। यह काम सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA ही कर सकता है।
Live from ‘Kerala Kaumudi Conclave’ in Trivandrum, Kerala.
തിരുവനന്തപുരത്ത് കേരള കൗമുദി കോൺക്ലേവിൽ നിന്ന് തത്സമയം. https://t.co/l29PncSUzQ
— Amit Shah (@AmitShah) January 11, 2026
विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब दक्षिणी राज्यों, विशेषकर केरल, का विकास होगा।
उन्होंने कहा,
“विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है।”
वक्फ कानून और तुष्टिकरण पर सवाल
अमित शाह ने वक्फ बोर्ड और तुष्टिकरण की राजनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और वक्फ में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए केंद्र सरकार कानून लाई, लेकिन LDF और UDF ने इसका विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एर्नाकुलम में वक्फ बोर्ड के नाम पर ईसाई और हिंदू परिवारों की जमीन हड़प ली गई, और राज्य सरकारें इस पर चुप हैं।
कांग्रेस के अस्तित्व पर तंज
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में खत्म होती जा रही है और अब केरल के विकास का रास्ता सिर्फ़ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA के पास है।
उन्होंने अंत में केरल की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर राज्य को विकास, सुरक्षा और सम्मान चाहिए, तो लोगों को बीजेपी के साथ आना होगा।














