Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKING"डंडे और टोटी की भाषा मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती" – योगी...

“डंडे और टोटी की भाषा मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती” – योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

महाराष्ट्र में SP का विस्तार, बीजेपी पर करारा हमला: ‘ये सरकार अब जीरो होने जा रही है’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। महाराष्ट्र कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “डंडे और टोटी की भाषा किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। जो सरकार बार-बार जीरो की बात कर रही है, दरअसल वही अब जीरो होने जा रही है।”

बीजेपी को PDA से डर, SP ही असली चुनौती: अखिलेश

अखिलेश यादव ने दावा किया कि देश भर में बीजेपी के खिलाफ अगर कोई सशक्त लड़ाई लड़ रहा है, तो वह समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा:

“हमारी कोशिश है समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में खड़ा करना। बीजेपी PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की ताकत से घबराई हुई है।”

“मुख्यमंत्री वैज्ञानिक हैं या डॉक्टर?” – DNA टेस्ट की बात पर तंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालिया डीएनए टेस्ट वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने सवाल किया:

“मुख्यमंत्री डीएनए की बात कर रहे हैं, क्या वो साइंटिस्ट हैं या डॉक्टर? संविधान और लोकतंत्र में ऐसी भाषा की कोई जगह नहीं है।”

“गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर में कौन बना रहा प्रॉपर्टी?”

सीएम योगी के ‘पावर्टी जीरो’ मॉडल पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा:

“जो खुद गोरखपुर, अयोध्या और कानपुर में प्रॉपर्टी बना रहे हैं, वो गरीबी मिटाने की बात कर रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर में जीरो टॉलरेंस की बात करने वालों के अफसर भ्रष्टाचार में फरार हैं, और मुख्यमंत्री आवास में छिपे हैं।”

स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, आग लगाकर छिपाई जा रही खामियां

स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि आए दिन अस्पतालों में आग लगना इस बात का संकेत है कि कहीं कुछ छिपाया जा रहा है।

“पिछले 7-8 सालों में खराब क्वालिटी के उपकरण लगाए गए हैं, अब उन्हें आग के बहाने हटाया जा रहा है।”

“मेट्रो समाजवादियों की देन, बीजेपी सिर्फ क्रेडिट ले रही”

अखिलेश यादव ने लखनऊ और अन्य शहरों में बनी मेट्रो परियोजनाओं का श्रेय समाजवादी पार्टी को देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ पुरानी सरकार की उपलब्धियों का क्रेडिट ले रही है।

“मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने खुद कहां मेट्रो बनाई है? सच्चाई ये है कि उनका इंसेंटिव ही कमीशन है।”

भर्तियों में पारदर्शिता गायब, सोशल मीडिया पर नफरत को खुली छूट

अखिलेश ने नई भर्तियों की पारदर्शिता पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार पूरी सूची सार्वजनिक नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के सोशल मीडिया तंत्र पर निशाना साधा:

“बीजेपी सरकार में कोई किसी की जान ले सकता है, खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें खुली छूट है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि बुरा मत लिखें।”

सियासी संदेश साफ: 2027 की तैयारी में SP आक्रामक मोड में

अखिलेश यादव के इस तीखे तेवर और महाराष्ट्र में पार्टी विस्तार की रणनीति यह साफ दिखाती है कि समाजवादी पार्टी अब खुद को राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर पेश करने की दिशा में सक्रिय हो चुकी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button