
गाजीपुर – बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी और उनके तीन साथियों पर अब्दुलपुर गांव के सुभाष सोनकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने फर्जी वसीयत के जरिए पुश्तैनी जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
सुभाष सोनकर का आरोप है कि उनके पिता सरजू सोनकर की पुश्तैनी जमीन को रियाज अंसारी ने 2015 में धोखाधड़ी और धमकी के जरिए अपने नाम करा लिया। 27 दिसंबर 2024 को जब सुभाष ने जमीन लौटाने की मांग की, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने रियाज अंसारी, उनकी पत्नी निकहत, भतीजा शकील और साला कमाल अहमद के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।