गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर पोपराहा गांव में रविवार सुबह हुए जमीनी विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। 65 वर्षीय श्रीराम चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया है। परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार, श्रीराम चौहान और जवाहिर चौहान के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रशासन की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश भी हो चुकी थी। रविवार को दोनों पक्ष पैमाइश के अनुसार खूंटा गाड़कर सीमा तय कर रहे थे कि तभी तीसरे पक्ष के रामधनी चौहान ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद ने जल्द ही तीखा रूप ले लिया और कहासुनी मारपीट में बदल गई।परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान श्रीराम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के विकलांग बेटे रंजीत चौहान ने रामधनी चौहान समेत पांच लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है, लेकिन मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। वहीं गांव के कुछ लोगों का दावा है कि तनाव के बीच श्रीराम चौहान को हार्ट अटैक आया होगा, परिजन इस दावे को सिरे से नकारते हुए हत्या पर अड़े हैं।














