Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePropertyLand Bribe Case Firozabad…SDM और नायब तहसीलदार सहित 19 पर FIR, 5...

Land Bribe Case Firozabad…SDM और नायब तहसीलदार सहित 19 पर FIR, 5 अधिकारी पहले से चल रहे सस्पेंड

फिरोजाबाद: 75 बीघे की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के लिए फिरोजाबाद में एसडीएम द्वारा खेला गया खेल अब उन्हीं के गले की फांस बन गया है। राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर तहसील सिरसागंज में तैनात रहे एसडीएम ने अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन ट्रांसफर कर दी। मामले का खुलासा होने पर पहले एसडीएम, नायाब तहसीलदार और लेखपाल सहित पांच अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड किए गए। इसके बाद अब इस मामले से जुड़े सभी 19 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जिले के बहुचर्चित जमीन घोटाले के मामले में एसडीएम, नायब तहसीलदार ने अपने अधीनस्थों के साथ ऐसा खेल किया कि सभी दंग रह गए। विवादित जमीन को सुलझाने के बदले में मिलने वाली रिश्वत के तौर पर जमीन लेने का यह अनोखा मामला सिरसागंज तहसील के रुधेनी गांव का है। यहां के काश्तकार योगेंद्र शर्मा की 75 बीघा जमीन विवादित थी। करोड़ों की कीमत की जमीन की वसीयत का विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा था।

योगेंद्र शर्मा की शिकायत के अनुसार, एसडीएम कोर्ट में उनका पक्ष सुने बिना ही फैसला दूसरे पक्ष के हक में कर दिया गया। इस मामले में एसडीएम, नायब तहसीलदार और लेखपाल ने इतनी तेजी दिखाई कि योगेंद्र को ऊपरी अदालत में अपील का समय तक नहीं दिया। सात जून को सुनाए गए फैसले में 11 जून को जमीन का दाखिला खारिज कर दिया गया। दूसरे पक्ष ने 12 जून को इस जमीन का बड़ा हिस्सा 10 लोगों के नाम कर दिया।

बता दें कि जिन लोगों ने यह जमीन खरीदी है, उनमें से दो खरीददार एसडीएम विवेक राजपूत के करीबी हैं, जिनमें एक उनका चचेरा भाई और दूसरा उनका परिचित है। वहीं, तीन खरीददार नायब तहसीलदार के रिश्तेदार हैं, जिनमें नायब तहसीलदार की सास, ससुर और साली शामिल हैं। दो बैनामा लेखपाल के रिश्तेदारों के नाम हुए हैं, जिनमें एक खरीददार लेखपाल के पिता हैं। कुछ जमीन एक जिला पंचायत सदस्य और एक अन्य बीजेपी नेता ने खरीदी है।

पीड़ित योगेंद्र शर्मा का आरोप है कि हमारी जमीन का निर्णय दूसरे के पक्ष में देने की एवज में अफसरों ने रिश्वत के रूप में जमीन ली है। मामला हाइलाइट होने के बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने दागी अफसरों का ट्रांसफर करते हुए सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया था और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसडीएम विवेक राजपूत, नायब तहसीलदार नवीन कुमार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अभिलाष सिंह और पेशकार को निलंबित कर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। साथ ही विजिलेंस से इनकी संपत्ति की जांच कराने के भी आदेश दिए थे। शासन के इन्हीं आदेशों पर राजस्व निरीक्षक विशेष कुमार ने तत्कालीन एसडीएम विवेक राजपूत, तत्कालीन नायब तहसीलदार नवीन कुमार, तत्कालीन लेखपाल अभिलाष सिंह, एसडीएम न्यायालय के रीडर प्रमोद शाक्य, राजस्व निरीक्षक मुकेश चौहान के अलावा जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले अफसरों, रिश्तेदारों और परिजनों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है।

related news

परिजनों के नाम जिन पर मामला दर्ज हुआ है – मनोज कुमार करसौलिया, अर्जुन सिंह गुर्जर, प्रवेश कुमार, राज श्री चाहर, महीपाल सिंह चाहर, प्रदीप कुमार करसौलिया, अनीता चाहर, प्रशांत कुमार करसौलिया, अजीत कुमार, प्रवीण कुमार करसौलिया, पप्पू, दीपक राजपूत, अनिता सिंह, और सर्वेश सिंह। एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन का कहना है कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर हो रही है। हमने तो जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button