गाजीपुर – मरदह स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक ब्लाक प्रमुख सीता सिंह के अध्यक्षता में हुई।जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो करोड़ दस लाख रुपए के बजट पर प्रस्ताव मांगे गए।जिसमें चार दर्जन जनप्रतिनिधियों ने नये कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता होगी।विकास खण्ड को माडल विकास खण्ड बनाने में सभी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है।एपीओ विनय प्रकाश राय ने क्षेत्र पंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है।मनरेगा योजना के चलते गांवों में विकास होता है।

नाली,इंटरलॉकिंग,आरसीसी पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है।उन्होंने कहा कि इस साल का लेबर बजट काफी बढ़ा है।गांव अमृत सरोवर की खुदाई की गयी।गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा।छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे,पानी की निरंतरता के लिए व्यवस्था की जा रही।बाल विकास विभाग से क्रान्ति देवी संचालित योजनाओं को रखा।इसी क्रम में पशु पालन विभाग से डां चन्द्रकांत सिंह,स्वास्थ्य विभाग से बीसीपीएम प्रेमप्रकाश राय,कृषि विभाग से शशीभूषण तिवारी, सहकारिता से विद्याप्रकाश श्रीवास्तव,ग्राम विकास से भूपेंद्र कुमार सिंह,स्वच्छ भारत मिशन से कौशल किशोर सिंह ने विभागीय योजनाओं को सदन के माध्यम से सबको जानकारी दी।क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमांशु सिंह,अरविन्द सिंह,नरेश यादव प्रधान राजबहादुर सिंह,रामविजय यादव, राधेश्याम सिंह यादव ने विभिन्न प्रकार के जन समस्याओं को पूरजोर तरीके से उठाकर समाधान की मांग की।जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,पारसनाथ यादव,शैलेश यादव ने

सरकार की सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभार्थियों को लाभान्वित करने की मांग किया।सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले।इसमें हर घर में बिजली,हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की है।बीडीओ अनुराग राय ने बताया कि दो ग्राम पंचायतों अथवा एक से अधिक मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर क्षेत्र पंचायत ही काम कराएगी।आगे कहा कि कच्चे कार्य के सापेक्ष ही बजट के हिसाब से इंटरलॉकिंग,खड़ंजा,नाली, आदि पक्के काम कराए जाएंगे।वहीं आवास के लिए सूचि तैयार करने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर चन्द्रभान सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अनील यादव,रामाकांत यादव,कल्पनाथ यादव, मुन्ना यादव, रमेश यादव,सुदर्शन यादव,शिवकुमार जायसवाल,रामप्रवेश यादव,विरेन्द्र यादव,धर्मेंद्र यादव, आदि मौजूद रहे।
