Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsखरगे का अमित शाह पर हमला: "बाबासाहेब का अपमान, माफी भी नाकाफी"

खरगे का अमित शाह पर हमला: “बाबासाहेब का अपमान, माफी भी नाकाफी”

Kharge Attacks Amit Shah: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शाह ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करके ऐसी गलती की है, जिसके लिए हजार बार माफी भी नाकाफी होगी। खरगे ने दावा किया कि यह अपमान गृह मंत्री के साथ उनकी पूरी जिंदगी तक जुड़ा रहेगा और उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी।

संसद सत्र से पहले खरगे का बड़ा बयान
संसद सत्र से ठीक पहले खरगे ने बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में बड़ा बयान दिया। उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि अमित शाह के इस कदम से पूरा देश आहत है और कांग्रेस आंबेडकर के मुद्दे पर गृह मंत्री को निशाने पर रखने की पूरी तैयारी में है।

“बीजेपी वाले बाबासाहेब के बारे में अफवाह फैलाते हैं”
खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले रोज बाबासाहेब के बारे में झूठी बातें फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने अपने मित्र को लिखे पत्र में बताया था कि उन्हें हराने की साजिश एसए डांगे और सावरकर ने रची थी।

खरगे ने आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी। उन्होंने कहा, “अगर आप सभी आंबेडकर जैसे बनें तो बीजेपी सरकार हिल जाएगी। राहुल गांधी भी आपके लिए लड़ रहे हैं, उनकी पदयात्रा इसका उदाहरण है।”

“गांधीजी की हत्या और आरएसएस का जश्न”
महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि गांधीजी की हत्या किसने की और किस संस्था ने उस वक्त जश्न मनाया। उन्होंने सरदार पटेल के 4 फरवरी 1948 के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि गांधीजी की मृत्यु पर आरएसएस ने मिठाई बांटी थी, जिसके कारण सरकार ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया।

खरगे के तेवर और आंबेडकर के मुद्दे पर संघर्ष जारी
खरगे ने साफ किया कि कांग्रेस आंबेडकर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का अपमान केवल माफी मांगने से नहीं मिट सकता।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button