गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक परिसर में गुरुवार को ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारीयों ने किया संयुक्त बैठक। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिए जा रहे निर्देशों और नियमों कानूनो में परिवर्तन को लेकर आक्रोश जाहिर किया मौजुद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रधान संगठन कार्यकारी जिला अध्यक्ष सचिंद्रनाथ सिंह लल्लन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायत में विकास कार्य कर पाने में ग्राम प्रधान असमर्थ है ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक छोटी सी ग्राम पंचायत के विकास के लिए दौड़ लगानी पड़ती है ग्राम वासियों के समस्याओं को शासन के मंशा के अनुसार विकास कार्य करने पर नजर अंदाज करना पड़ता है जिससे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और शासन का निर्देश ग्राम प्रधानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों के अधिकार का हनन करने का प्रयास किया है जिसके लिए एक नए कानून के तहत


गेटवे सिस्टम को लागू करते हुए ग्राम प्रधान के अधीन पंचायत सहायक को एक बड़ा अधिकार दे दिया है जिससे ग्राम पंचायत में विकास कार्य बाधित होना तय है । जिसके लिए सभी ग्राम प्रधानों ने और सचिवों ने भी एक स्वर में प्रदेश सरकार के गेटवे कानून का विरोध करते हुए यह तय किया है कि जब तक इस आदेश को नहीं बदला जाएगा तब तक ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं करेंगे इससे होने वाली परेशानियां के लिए ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर प्रधान संगठन जिला महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा ग्राम पंचायत के विकास के लिए ठीक दिखाई नहीं दे रही है जीससे सभी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी कार्यों में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को रोकते हुए ब्लॉक से लेकर जिला तक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।इस मौके पर ग्राम प्रधान अभिमन्यु सिंह, विसर्जन यादव ,गुड्डू गुप्ता ,कार्तिक राम, रोहीत यादव, गंगाराम, धर्मेंद्र शर्मा रामनवल यादव,दुर्गाविजय राजभर, दिनेश चौहान, नागेंद्र कुशवाहा ,प्रताप नारायण मिश्रा ,ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव, लल्लन यादव, बेचन यादव ,निशा यादव ,श्यामसुंदर यादव ,जयप्रकाश राम सहित 56 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी मौजुद रहे।
