Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrime"कानपुर: मदरसे की आड़ में साइबर ठगी का खुलासा, सरगना समेत दो...

“कानपुर: मदरसे की आड़ में साइबर ठगी का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार”

Kanpur Cyber ​​​​fraud in Madrasa became a den Call center Cheating: कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक मदरसे का इस्तेमाल साइबर ठगी के अड्डे के रूप में किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मदरसा बच्चों को दीनी तालीम देने की जगह ठगों के गढ़ में तब्दील हो गया था। यहां से जालसाज लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खातों से रकम उड़ा रहे थे।

साइबर ठगी की शिकायत पर छापेमारी
पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए मदरसे के संचालक जावेद और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया। ये लोग क्रिकेट पिच के पास से पकड़े गए, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

खानापूर्ति के लिए मदरसे में तालीम, असली काम ठगी
जांच में पता चला कि जावेद मदरसा कसीमुल उलूम फाउंडेशन चलाता है, जहां केवल खानापूर्ति के लिए कुछ यतीम बच्चों को बुलाकर तालीम दी जाती थी। असल में यह ठगों का ठिकाना था, जहां इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ठगी को अंजाम दिया जाता था।

32.50 लाख की ठगी का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हाल ही में 32.50 लाख रुपये की ठगी की बात कबूल की। ठगी से हासिल रकम को ये जालसाज मौज-मस्ती और अपनी जरूरतों पर खर्च करते थे।

पुलिस कर रही बाकी आरोपियों की तलाश
फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

#कानपुर #साइबरठगी #मदरसा #ठगगिरोह

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button