Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshकैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी के जन्मदिन पर वैश्य समाज ने पुनः...

कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी के जन्मदिन पर वैश्य समाज ने पुनः जन्मोत्सव मनाया

गाजीपुर- शुक्रवार को वैश्य समाज ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों व तहसीलो पर हनुमान चालीसा पाठ, रुद्रभिसेक, तथा हवन पूजन के कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया इसी क्रम में नगर के शिव मंदिर बाबा अमरनाथ रायगंज गाजीपुर में सभी वैश्य समाज के लोग नगर अध्यक्ष सुधीर केशरी के नेतृत्व में पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, हवन ,कर के नंदी जी के दीर्घायु होने की कामना की गई, आयोजक व जिलाध्यक्ष संजय केशरी ने बताया कि पुनर्जन्म महोत्सव हम लोग इसलिए मानते हैं कि वर्ष 2010 में 12 जुलाई को उनके आवास के बाहर शिव मंदिर के पास रिमोट बम से उनके ऊपर हमला हुआ था जिसमें उनके चीथडे उड़ गए थे तथा उनके एक गनर की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई थी उनके लाखों चाहने वाले प्रशंसक व वैश्य समाज के लोगों ने एक स्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की थी भगवान शिव के आशीर्वाद से उन्हें कई महीनो के बाद ठीक हुए पुनः जन्म मिला और तभी से लगातार आज तक हम वैश्य समाज के लोग अपने चहेते मंत्री के पुनर्जन्म महोत्सव को 12 जुलाई के रूप में मनाते हैं, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वैश्य समाज के महामंत्री गुड्डू केसरी, अभिषेक गुप्ता, सुनील वर्मा, मारकंडे गुप्ता, अभय मधेशिया,हिमालय जयसवाल,जयप्रकाश कसेरा, अर्जुन सेठ, विशाल चौरसिया, बबलू जयसवाल, राजेंद्र अग्रहरी, विवेक गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, महिला सभा की माया साहू उर्मिला गुप्ता ममता गुप्ता आदि उपस्थित रहे, पूजन पाठ का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी श्री कृष्ण मुरारी पाठक जी ने विधि पूर्वक संपन्न कराया,

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button