
गाजीपुर।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गाजीपुर में 9 मई को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला जीएमआर इन्फ्रा कंपनी द्वारा नोडल राजकीय आईटीआई, तुलसीपुर गाजीपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस मेले में इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक तथा इलेक्ट्रिशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन (EPD) व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और आईटीआई के मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ समय से मेले में प्रतिभाग करें।
उल्लेखनीय है कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई यात्रा भत्ता अथवा अन्य भत्ता देय नहीं होगा।