
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले में स्वास्थ्य उपकेंद्र, धान क्रय केंद्र, गौशाला और नव-निर्मित महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उत्कृष्ट कार्य की सराहना:
स्वास्थ्य उपकेंद्र बघोल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर, ई-संजीवनी सेवाओं, दवा उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। सीएचओ द्वारा किए गए अच्छे कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से आशा और एएनएम की उपस्थिति और दवा वितरण पर भी चर्चा की।

धान क्रय केंद्र पर किसानों की समस्याओं पर फोकस:
राजकीय धान क्रय केंद्र बघोल में निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों के बैठने और पीने के पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर हो।
गौशाला की व्यवस्था में सुधार पर जोर:
भड़सर गौशाला का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, चारे और पानी की व्यवस्था की समीक्षा की। बीमार पशुओं के लिए अलग से शेड बनाने और उनकी देखभाल की सख्त हिदायत दी। हरे चारे सहित अन्य के व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महिला अस्पताल का निरीक्षण:
जिलाधिकारी ने नव-निर्मित महिला अस्पताल का दौरा कर ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी, और अन्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को अधूरे कार्य शीघ्र पूरा करने और मेटरनिटी वार्ड को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एआर कोऑपरेटिव, डिप्टी आरएमओ, खंड विकास अधिकारी बिरनो और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
