ग्रेटर नोएडा में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट—देश का सबसे बड़ा और दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट—उद्घाटन से पहले अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। हालांकि अभी उद्घाटन की तारीख तय नहीं की गई है क्योंकि एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल एयरपोर्ट पर फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद है कि यह जल्द पूरा हो जाएगा।
लाइसेंस के बाद ही आगे बढ़ेगी उद्घाटन प्रक्रिया
यमुना प्राधिकरण के सीईओ और NIAL के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण का शेष काम तेज गति से पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही एरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा, एयरपोर्ट के लोकार्पण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने भी लिया कार्य प्रगति का जायजा
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और निर्माण की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो ताकि एयरपोर्ट जल्द operational हो सके।
आधुनिक तकनीक से बना होगा विश्वस्तरीय केंद्र
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां 6 रनवे विकसित किए जा रहे हैं। यह सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा, जिससे दिल्ली, आगरा, मथुरा और वृंदावन तक पहुँच बेहद सुगम हो जाएगी।
5,845 हेक्टेयर में फैले इस एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े किए जा सकेंगे। इसे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में अत्याधुनिक तकनीक और सतत विकास की अवधारणा पर तैयार किया जा रहा है।














