गाजीपुर – अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त वाहन मालिको को सूचित किया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए जिन वाहन स्वामियों के भारी/हल्का वाहन निर्वाचन कार्य में अधिग्रहण कर प्रयोग में लाया गया है। जिन वाहन स्वामियों ने वाहन की लागबुक अभी तक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा नही किया है, वे अपनी वाहन की लागबुक, बैंक खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड के साथ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, गाजीपुर में दिनांक 03.08.2024 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें, जिससे उनके वाहन के किराये की धनराशि का आंकलन कर भुगतान सुनिश्चित कराया जा सके।
