
गाजीपुर- जंगीपुर पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। अपराध और अपराधियों के साथ-साथ वांछित अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगीपुर पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे अमरनाथ यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम मोहनपुरा उर्फ जयरामपुर थाना बिरनो को 24 घंटे के भीतर चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस मौके पर जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के नसीरपुर से आरोपी के द्वारा चोरी के घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

