
गाजीपुर – जंगीपुर विधानसभा के विभिन्न सेक्टरों में पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरही (ग्राम अरखपुर), पारा (ग्राम चकदाउद), विशुनपुर पिपरही (ग्राम मदारपुर) और खिदिराबाद (ग्राम पिथापुर) में आयोजित इन बैठकों की अध्यक्षता श्री रामचन्द्र राम ने की।
इस दौरान जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया और क्षेत्र के विकास एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच पहुंचने और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के हितों की रक्षा के लिए काम करने का आह्वान किया।

बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा, जिला सचिव सूर्यनाथ यादव, छात्रसभा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, ब्लॉक प्रभारी दारा यादव, सेक्टर प्रभारी संग्राम यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक गुड्डू बिंद सहित कई पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे।
इसके अलावा शिव जी चौबे, मोहन यादव (प्रधान), सोनू यादव (प्रधान), रमेश यादव (प्रधान), राजेश (प्रधान) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
