Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeInternationalजब चालक ने बताया भईया दरोगा हैं तो और तेजी से कटा...

जब चालक ने बताया भईया दरोगा हैं तो और तेजी से कटा चालान

गाजीपुर । अगर घर में कोई सदस्य नेता और किसी प्रशासनिक पद पर है, और हूटर व सायरन बजाकर चल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सीएम के फरमान के बाद पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई का हंटर चलाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बिरनो थाना क्षेत्र के डाड़ी टोल प्लाजा के समीप चेकिंग अभियान में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने

सायरन वाले चार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखे 4 पुलिस लिखे 3 ब्लैक फिल्म लगे दो वाहनों का चालान काटा। इस अवसर पर उसे वक्त अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब एक वहां पर पुलिस लगा हुआ स्टीकर देखकर थानाध्यक्ष और यातायात प्रभारी ने रोकने का इशारा करते हुए पुलिस लिखने का कारण पूछा तो चालक ने बताया कि मेरा भाई दरोगा है इसलिए गाड़ी पर पुलिस लिखा गया है जिस पर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने वहां से पुलिस का स्टीकर हटवाते हुए चालान कर दिया वहीं हूटर की जांच करने पर कई सत्ताधारी दल के सफेद पोस हिचकीचाते हुए नजर आए।यातायात के कई ऐसे नियम हैं, जिनको लोग प्रतिदिन तोड़ रहे हैं। इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।

कार्रवाई होने के बाद भी नियम तोड़ना बंद नहीं कर रहे हैं। इसमें वाहनों में प्रेशर हॉर्न, जिससे आम लोगों को नुकसान होता है। बाइक पर तीन सवार, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के ड्राईविंग और नशे की हालत में गाड़ी चलाने जैसे अपराध में पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। इसमें एक अलग क्रेज दिखावे के लिए नेता और प्रशासनिक अफसरों के परिवार के सदस्य वाहन पर हूटर और सायरन लगाकर चलाते हैं। ताकि उनकी हनक बने। जबकि, सरकार इस पर बहुत पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button