गाजीपुर, – जनपद में फाइलेरिया व कृमि से बचाव हेतु दस अगस्त से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान और 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) मनाया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर दोनों अभियानों को शत-प्रतिशत सफल बनाने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी सरकारी कार्यालयों में दवा सेवन बूथ लगाए जाएं और आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनजागरूकता अभियान चलाकर दवा सेवन को प्रोत्साहित करें।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जे.एन. सिंह ने बताया कि एमडीए अभियान जनपद के छह ब्लॉकों—सैदपुर, सदर, बिरनो, कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद और भदौरा में 10 से 28 अगस्त तक चलेगा। इसके अंतर्गत दो सदस्यीय टीम घर-घर जाकर डीईसी और एल्बेन्डाज़ोल दवा खिलाएगी। यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमार व्यक्तियों को नहीं दी जाएगी।एनडीडी के अंतर्गत 11 अगस्त को नगर क्षेत्र व अन्य ब्लॉकों के निजी व सरकारी विद्यालयों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा दी जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।