Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeGameअंतर महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2025–26 संपन्न

अंतर महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2025–26 संपन्न

गाज़ीपुर – स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2025–26 का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में सूर्यबली महाविद्यालय, जौनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पांचू राम महाविद्यालय, जौनपुर उपविजेता रहा। तीसरा स्थान स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की टीम को प्राप्त हुआ।

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

दिनांक 18 दिसंबर को खेले गए पहले सेमीफाइनल में सूर्यबली महाविद्यालय, जौनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई और सूर्यबली महाविद्यालय ने मैच जीत लिया।

दूसरा सेमीफाइनल मडियाहूं पीजी कॉलेज, जौनपुर और पांचू राम महाविद्यालय, जौनपुर के बीच खेला गया। मडियाहूं पीजी कॉलेज की टीम मात्र 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पांचू राम महाविद्यालय ने 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

तीसरे स्थान के लिए मुकाबला

तीसरे स्थान के लिए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर और मडियाहूं पीजी कॉलेज, जौनपुर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती मधु यादव एवं महिला कॉलेज की प्रो. डॉ. शशिकला जी उपस्थित रहीं। मुकाबले में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने जीत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फाइनल में सूर्यबली महाविद्यालय की जीत

फाइनल मुकाबला पांचू राम महाविद्यालय, जौनपुर और सूर्यबली महाविद्यालय, जौनपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांचू राम महाविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में सूर्यबली महाविद्यालय की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और प्रतियोगिता की विजेता बनी।

विश्वविद्यालय टीम चयन और विशिष्ट अतिथि

इस प्रतियोगिता के माध्यम से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 14 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाना है। मुख्य चयनकर्ता एवं पर्यवेक्षक के रूप में अलका सिंह और संजय कुमार राय पूरे प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य श्री संजीव सिंह (बंटी) रहे। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका श्रीमती स्मृति राय अभिनव ने निभाई, जबकि मैच रेफरी श्री रंजन सिंह रहे।

महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति

प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) वी. के. राय सहित डॉ. विलोक सिंह, डॉ. रामधारी राम, डॉ. अवधेश पांडे, डॉ. सतीश राय, श्री प्रवीण राय, श्री समीर राय, डॉ. राकेश पांडे, डॉ. नित्यानंद राय सहित सभी कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button