Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए 16 जनवरी को बीमा शिविर...

गाजीपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए 16 जनवरी को बीमा शिविर का आयोजन

ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी 16 जनवरी को एक विशेष बीमा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मुख्य डाकघर, गाजीपुर परिसर में लगाया जाएगा, जहां क्लब से जुड़े पत्रकार सदस्यों का बीमा कराया जाएगा। प्रेस क्लब की यह पहल पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

प्रेस क्लब द्वारा हर वर्ष अपने पंजीकृत सदस्यों को 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जाती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में मेडिकल क्लेम की सुविधा भी इस बीमा योजना में शामिल है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में पत्रकारों और उनके परिवारों को आर्थिक राहत मिल सके।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजीपुर प्रेस क्लब अपने सभी सदस्यों को यह सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए 16 जनवरी को आयोजित शिविर में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर बीमा प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। प्रेस क्लब ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि बीमा शिविर से जुड़ी किसी भी जानकारी या पंजीकरण के लिए संस्था के महासचिव कृपा कृष्ण से व्यक्तिगत रूप से या उनके मोबाइल नंबर 9170945945 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है। प्रेस क्लब ने सभी सदस्यों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button