गाजीपुर। सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती एक युवती के लिए मुसीबत बन गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही, लेकिन बाद में युवती को जब पता चला कि युवक का चरित्र संदिग्ध है, तो उसने उससे संपर्क तोड़ दिया।युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक लगातार उसे मोबाइल पर कॉल और मैसेज करने लगा। वह धमकी देता था कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो उसका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती ने बताया कि युवक गाली-गलौज करने के साथ-साथ उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।पीड़िता ने बताया कि नंबर ब्लॉक करने के बावजूद आरोपी अलग-अलग नंबरों से फोन कर डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। परेशान होकर युवती ने शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।