Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeJmmu & Kashmirपहलगाम हमले का जवाब – सेना का बड़ा एक्शन, कश्मीर से POK...

पहलगाम हमले का जवाब – सेना का बड़ा एक्शन, कश्मीर से POK तक आतंक का सफाया!

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस कायराना हमले के बाद भारतीय सेना फुल एक्शन मोड में आ गई। घाटी से लेकर पाकिस्तान और पीओके तक आतंकियों पर कहर बरपा दिया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और POK में घुसकर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल थे। इतना ही नहीं, जैश सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार भी इस कार्रवाई में ढेर हो गया।

कश्मीर में भी दहशत का खात्मा – 50 घंटे में 6 आतंकी ढेर

जहां एक ओर सीमा पार दुश्मन के घर में घुसकर आतंक का सफाया हुआ, वहीं घाटी में भी आतंकवादियों की कमर तोड़ दी गई। पिछले 50 घंटे में सुरक्षाबलों ने दो बड़ी मुठभेड़ों में 6 स्थानीय आतंकियों को ढेर कर दिया।

त्राल एनकाउंटर – जैश के 3 आतंकी मारे गए

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने यवार अहमद, आमिर नज़ीर और आसिफ नाम के तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और घाटी में सक्रिय थे।

शोपियां एनकाउंटर – लश्कर का टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे, अदनान शफी और एहसान उल हक शेख मारे गए। शाहिद घाटी में नए युवाओं की भर्ती और आतंकी नेटवर्क फैलाने का मास्टरमाइंड था। मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, ग्रेनेड और युद्ध सामग्री बरामद की गई।

सीमा पार कहर – ऑपरेशन सिंदूर में 9 ठिकानों पर स्ट्राइक, 100+ आतंकी खत्म

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक हमले किए। मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए, जैश और लश्कर के कई लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए। इस करारा जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिशें कीं, लेकिन हर बार मुंह की खाई।

भारत ने जवाबी कार्रवाई में फिर से पाकिस्तान में घुसकर कई एयरबेस और आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया।

सेना का संकल्प – आतंक का नामोनिशान मिटाकर रहेंगे

सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियानों ने घाटी में फिर दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि बदला लेकर दम लेता है। सेना का साफ संदेश है – “आतंकवाद के लिए अब कोई जगह नहीं है, न भारत में, न उसके पड़ोस में!”

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button